HOW TO MAKE PASSIVE MONEY AT HOME WITH 5 BEST WAYS OF e-BUSINESS II e-बिज़नेस की मदद से पैसिव इनकम लेने के 5 सर्वश्रेष्ठ तरीके

 

WELLAYU-WEALTH के e-बिज़नेस की मदद से पैसिव इनकम लेने के 5 सर्वश्रेष्ठ तरीके 

परम्परागत व्यापार के बजाय इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन बिज़नेस करना वर्तमान समय में कम निवेश व कम मेहनत करके सर्वाधिक कमाई / पैसिव इनकम लेने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है, जिसे WELLAYU-WEALTH ने e-बिज़नेस कहा है

MAKE PASSIVE MONEY WITH 5 BEST WAYS AT HOME BY E-BUSINESS
MAKE PASSIVE MONEY WITH 5 BEST WAYS AT HOME BY E-BUSINESS

e-बिज़नेस V/S परम्परागत बिजनेस

परम्परागत बिजनेस की तरह e-बिज़नेस से भी एक बार स्थापित हो जाने के बाद आजीवन, असीमित व पैसिव आय प्राप्त होती रहती है।

लेकिन परम्परागत बिजनेस से e-बिजनेस कई मामलों में अलग व आसान होता है।

बिजनेस क्या है ?

क्या एक दुकानदार बिजनेसमैन कहलाता है ?
क्या कुछ बेचना व्यापार होता है ?

दुकानदार केवल स्वयं का व्यवसाय करता है, वह खुद की नौकरी करता है।
कुछ बेचने वाला सेल्समैन होता है बिजनेसमैन नहीं।

तो बिजनेस क्या होता है ?

अगर आप स्वयं ही सारी भागदौड़ कर रहे है तो आप बिजनेस नहीं कर रहे हैं क्योंकि बिजनेस आपके लिए कार्य करता है, न कि आप उसके लिए।

बिजनेस वह होता है जिसमें पैसा व लोग सब आपके लिए काम करते हैं।

आइये साधारण शब्दों में बिजनेस के बारे में जानते हैं।

एक आदर्श बिजनेस की संरचना

बिजनेस में तीन आवश्यक स्तर होते हैं - 

उत्पादक  
मार्केटिंग व 
ग्राहक  

 
MAKE PASSIVE MONEY WITH 5 BEST WAYS AT HOME BY E-BUSINESS

एक आदर्श बिजनेस की संरचना


उत्पादक (PRODUCER)

किसी वस्तु या सेवा के निर्माता व प्रथम विक्रेता को उत्पादक, बिजनेसमैन या मालिक कहते हैं।

यहाँ निर्माता से मतलब वह मजदूर, मिस्त्री या यूनिट नही जो अपने हाथों से किसी वस्तु को बनाते हैं, बल्कि वह व्यक्ति, कंपनी या समूह होता है जो इस वस्तु को पहली बार बेचने के लिए बनवाता है।

ग्राहक (वास्तविक उपभोक्ता)

ग्राहक वह होता है जो इस निर्माता द्वारा बनाई गई किसी वस्तु या सेवा को अंतिम बार खरीदता है तथा उसे उपयोग में लेता है (Consumer and End User)

मार्केटिंग (डिस्ट्रीब्युशन + बिक्री )

प्राय: बिजनेसमैन सीधे ग्राहक को अपनी वस्तु या सेवा नहीं बेचता, बल्कि कई माध्यमों व कई गतिविधियों / युक्तियों से इस वस्तु या सेवा को ग्राहक तक पहुंचाता है। सभी माध्यम या गतिविधियां जो वस्तु को उसके निर्माता से ग्राहक तक पहुंचाते है वो सभी उस वस्तु की मार्केटिंग या विपणन का हिस्सा होते हैं।

अर्थात मार्केटिंग वह कार्य है जिसके द्वारा वस्तु या सेवा उसके उत्पादनकर्ता से ग्राहक तक पहुंचती है इसमें सभी बिचौलिये जैसे C & F एजेंट, स्टॉकिस्ट, डिस्ट्रीब्यूटर, होलसेलर, सेल्समैन, दुकानदार, प्रचार माध्यम एवं अन्य गतिविधियां शामिल होते है

इस प्रकार उत्पादक व उपभोक्ता के बीच में असंख्य लोग हो सकते हैं जो न तो उत्पाद में कुछ परिवर्तन करते हैं और ना ही उसे उपयोग में लेते हैं। केवल उत्पादक से ग्राहक के हाथों में पंहुचाने या वितरण का कार्य करते हैं।

यहाँ ग्राहक के अलावा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी लोग अपने-अपने हिस्से की कमाई करते हैं, लेकिन बिजनेसमेन बिना खुद काम किये सबसे अधिक कमाई करता है जबकि बाकी सभी लोग उसके लिए कार्य या नौकरी करते हैं।

यहाँ केवल मालिक ही स्थाई है, अन्य सभी अस्थाई।

e-बिजनेस ही क्यों करें ?

एक साधारण या आम आदमी को बिजनेसमैन बनना बहुत बड़ा झंझट लग सकता है, क्योंकि उसके पास न तो इतने बड़े कार्य का तजुर्बा होता है, न जानकारी, न पैसा, न ही रिस्क लेने की हिम्मत।

सबसे बड़ी बात उसके पास ऐसी सोच ही नहीं होती है।

इन सबके बावजूद भी एक आम आदमी जिस विशेष विधि से बिजनेस कर सकता है उसका नाम है e-बिजनेस।

e-बिजनेस में तीनों स्तर पर कमाई हो सकती है - यानी उत्पादक या मालिक के तौर पर, मार्केटिंग द्वारा एवं ग्राहक बन के भी कुछ कमा सकते हैं।

उत्पादक / मालिक / निर्माता के तौर पर

अगर आपके पास सारे संसाधन जैसे मानव संसाधन, जगह, मशीनें, कच्चा माल, निवेश राशि आदि उपलब्ध हैं, अच्छी तकनीकी व अन्य जानकारी एवं अनुभव है, तो आप सारी कानूनी खानापूर्ति करके स्वयं उत्पादन कार्य करें तथा अपनी कंपनी की e-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर या अन्य e-कॉमर्स वेबसाइट जैसे e-bay, amazon,फ्लिप्कार्ट आदि पर उनकी मार्केटिंग व बिक्री करें

अगर आप स्वयं उत्पादन नहीं करना चाहते हैं तो भी बिजनेस मालिक बन सकते हैं l अपनी e-कॉमर्स वेबसाइट बनाइये एवं उस पर अन्य उत्पादकों के उत्पादों की मार्केटिंग करें जैसे अमेज़न, फ्लिप्कार्ट आदि करते हैं।

मार्केटिंग के तौर पर

आप दूसरे लोगों के उत्पादों या सेवाओं का डिजिटल मार्केटिंग से विज्ञापन करके बहुत अधिक कमाई कर सकते हैं जैसे एफिलिएट मार्केटिंग, ड्रॉपशिपिंग, डिजिटल नेटवर्क मार्केटिंग, CPA मार्केटिंग आदि

ग्राहक के रूप में कमाई

आप किसी वस्तु या सेवा को खरीद के तथा उसे उपयोग करके भी ठीक ठाक कमाई कर सकते है। इसके लिए एक ही ऑप्शन है - डिजिटल नेटवर्क मार्केटिंग।

e-बिजनेस करने के विभिन्न तरीके

जैसा कि पहले बताया - व्यापार ज्यादा पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। अगर आपके पास बिजनेस के लिए आवश्यक संसाधन नहीं है तो आप e-बिजनेस कर सकते हैं।

1 . e-कॉमर्स वेबसाइट

अगर आपके पास स्वयं के उत्पाद है तो -
  • खुद की कंपनी की e-कॉमर्स वेबसाइट बना कर उन्हें बेच सकते हैं।
  • या फिर पहले से स्थापित e-कॉमर्स वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाकर वहां भी बेच सकते हैं जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट, ebay आदि पर
आपके पास स्वयं के उत्पाद नहीं है तो अमेज़न, फ्लिपकार्ट की तरह खुद की e-कॉमर्स वेबसाइट बनाइये एवं इस पर अन्य उत्पादकों के उत्पाद बेचिए।

2 . ड्रॉपशिपिंग 

भारत में यह कांसेप्ट अधिक पुराना नहीं हुआ है आपके पास कोई उत्पाद नहीं है तो भी बिजनेस कर सकते हैं आपको किसी निर्माण, डिलीवरी आदि की आवश्यकता नहींजैसे Justdial, Baapstore, Trade India आदि

अपनी पसंद के उत्पाद तय कीजिये, उनके निर्माता व सप्लायर को चुन लीजिये, अपनी खुद की वेबसाइट बनाइये, उसका ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रचार कीजिए, खरीददार का ऑर्डर मिलने पर अपने सप्लायर से डिलीवरी करवाएं, अपना व अपने सप्लायर में तयशुदा मुनाफा बांट लीजिए।

3 . एफ़िलिएट मार्केटिंग 

ऑनलाइन कमाई करने के तरीकों में सबसे अधिक कमाई इस तरीके से हो सकती है। यहाँ आपको न तो उत्पाद चाहिए न ही उसकी डिलीवरी करवानी।

किसी स्थापित बिजनेस कंपनी या एफ़िलिएट नेटवर्क का एफ़िलिएट अर्थात ऑनलाइन पार्टनर बन जाइये, उसकी वेबसाइट पर sign up करके अपनी एफ़िलिएट आई डी प्राप्त करें ब्लॉगिंग, सोशल मीडिया व कई अन्य माध्यमों से ऑनलाइन प्रचार करें, आपके प्रचार से एफ़िलिएट नेटवर्क का जो भी सामान बिकेगा उस पर आपको एक निश्चित कमीशन मिलेगा

उदाहरण - क्लिकबैंक, डिजिस्टोर24, वारियर प्लस, अमेज़न एफ़िलिएट आदि।

4 . CPA मार्केटिंग (CPA-Click Per Action)

यह एफ़िलिएट मार्केटिंग से मिलती जुलती है, यहाँ कमीशन प्राप्त करने के लिए उत्पाद का बिकना जरुरी नहीं है, आपके लिंक पर अगर कोई क्लिक करता है तो भी आपको कमीशन मिलता है। यहाँ कमीशन एफ़िलिएट मार्केटिंग से कम होता है।

5 . डिजिटल नेटवर्क मार्केटिंग

डिजिटल मार्केटिंग व सोशल मीडिया मार्केटिंग का उपयोग करके घर बैठे नेटवर्क मार्केटिंग करना।

21 वीं सदी का सबसे बेहतरीन कार्य।

एफ़िलिएट मार्केटिंग की तरह किसी अन्य कंपनी के उत्पाद या सेवाओं का प्रचार / डिजिटल प्रचार करके पैसिव आय कमाने का कार्य।

यहाँ ग्राहक भी कमाता है।

एक्टिव V/S पैसिव इनकम

एक्टिव 

वह इनकम जो किये गए कार्य के समानुपाती हो यानी जब व जितना कार्य किया उसी के अनुरूप तब व उतनी इनकम होती है। 

ज्यादा कार्य ज्यादा इनकम।
 
कार्य बंद इनकम बंद। 

उदाहरण - सरकारी व प्राइवेट नौकरी, स्वयं का कार्य, दुकानदारी, ऑनलाइन जॉब्स आदि।

पैसिव इनकम  

एक बार किसी कार्य को अच्छी तरह से स्थापित कर देने के बाद बिना कार्य किये या मामूली कार्य किये जाने पर भी लगातार इनकम का आते रहना पैसिव इनकम कहलाता है।

परिभाषा - आमदनी का ऐसा तरीका जो आपके लंबे समय तक काम किये बिना आपके कीमती समय को कहीं अधिक कमाई में बदल दे।

पैसिव इनकम केवल आपके प्रयासों पर ही निर्भर नहीं है। आप एक बार किये गए कार्य से बार-बार कमाई करते हैं। 

आपने एक बार वित्तीय बीज बो दिया, ताकि भविष्य में हर समय आय रूपी फल ले सकें।

उदाहरण - 
  • रियल एस्टेट / प्रॉपर्टी
  • म्यूच्यूअल फंड्स / स्टॉक मार्केट
  • किराये पर देना - मकान, दुकान, हॉस्टल, होटल, गार्डन्स, कार, बाइक, टेंट, फर्नीचर, कैमरा, म्यूजिक सिस्टम आदि
  • रॉयल्टी - किताबों पर, म्यूजिक पर, आविष्कार पर
  • ब्लॉगिंग, यू-ट्यूब चैनल
  • e-कॉमर्स साइट, ड्रॉपशिपिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, नेटवर्क मार्केटिंग, डिजिटल नेटवर्क मार्केटिंग, CPA मार्केटिंग आदि


निष्कर्ष

अगर आपके पास कोई विशेष काबिलियत नहीं है, तथा सही काम करके ज्यादा पैसे भी कमाना चाहते है तो e-कॉमर्स, ड्रॉप-शिपिंग, एफ़िलिएट मार्केटिंग, CPA मार्केटिंग आदि कीजिये ये काम अगर अच्छी तरह सीखकर किये जाएँ तो थोड़ा निवेश करके भी कुछ ही वर्षों में शानदार कमाई की जा सकती है लेकिन यह भी हो सकता है कि कुछ वर्षों बाद ट्रेंड बदल जाएँ, ऐसे में ये एक स्थाई रोजगार के रूप में नहीं चुने जा सकते

अगर आप पीढ़ियों तक स्थाई रोजगार व पैसिव इनकम देने वाला कार्य चाहते हैं, चाहे आपमें काबिलियत है या नहीं, निवेश कर सकते हैं या नहीं, अनुभव है या नहीं, किसी भी उम्र या लिंग के हो, बिना रिस्क व कम्पीटीशन के एक सुरक्षित भविष्य चाहते हैं तो डिजिटल नेटवर्क मार्केटिंग कीजिये।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

HOW TO MAKE MORE MONEY AT HOME BY e-WORK? घर बैठे ज्यादा पैसे कैसे कमाएं? WELLAYU-WEALTH

WEALTH क्या है ? बिना निवेश किये धनवान कैसे बनें ?